अदा शर्मा ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेट्स, कहा- मैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हूं

अदा शर्मा ने बताया अपना रिलेशनशिप स्टेट्स, कहा- मैं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हूं


अदा शर्मा अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह खूब मस्ती करती रहती हैं और अब हाल ही में वह भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में पहुंचीं। इस दौरान अदा से जब पूछा गया कि क्या वह रिलेशनशिप में हैं तो एक्ट्रेस ने इस पर ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर हर्ष और भारती हैरान ही हो गए। अदा कहती हैं कि वह लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं।

अदा बोलीं लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हूं

अदा ने कहा, ‘मेरा लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप है। आप हिन्दी फिल्में देखते हो। आपने ऋतिक रोशन की फिल्म देखी है कोई मिल गया। उसमें जो जादू है न तो जादू का जो प्लैनेट है जिसमें वो रहता है, उसके पड़ोस वाले प्लैनेट में है वो।’ अदा की बात सुनकर हर्ष और भारती हंसने लगते हैं। वे बोलते हैं कि इतना लंबा खींचकर बोला सीरियसली, हमें लगा अब बताएंगी कि ये है वो बंदा, लेकिन ये तो जादू की बात कर रहीं।

काम पर करना चाहती हैं फोकस

अदा फिर कहती हैं कि नहीं वह सिंगल हैं और फिलहाल काम पर फोकस कर रही हैं। जब कोई पसंद आएगा तो सीधा शादी करेंगी। उन्होंने कहा कि वह भारती और हर्ष से काफी इंस्पायर हैं।

एक्टिंग करियर पर क्या बोलीं

मुझे लगा मुझे डांसिंग आती है और एक्टिंग आती है तो मुझे डांस वाली फिल्म मिल ही जाएगी। मुझे लगा फोटोज लो, ऑडिशन दो और आपको फिल्म मिल जाएगी। अगर पता होता तो मैं एक्टिंग नहीं करती। हर्ष ने पूछा क्यों इतना मुश्किल है तो उन्होंने कहा, दरअसल, जब यंग लड़कियां मुझसे पूछती हैं कि एक्ट्रेस बनने के लिए क्या करना होता तो मुझे समझ नहीं आता क्या कहूं कि बाल हाइलाइट्स करना चाहिए, जिम जाना चाहिए, अपने स्किल्स पर काम करना चाहिए तो पता नहीं क्या काम करेगा।