World अब 24 घंटे से भी लंबे हो रहे दिन? धरती के घूमने को लेकर वैज्ञानिकों का बड़ा दावा June 15, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter साउथ कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दावा किया है कि पृथ्वी के इनर कोर की घूर्णन गति लगातार कम हो रही है। इसका असर धरती के घूर्णन पर पड़ रहा है और दिन लंबे हो रहे हैं।