अभिनेता रजनीकांत की बेटी और तमिल फिल्म निर्देशक सौंदर्या ने किए महाकाल के दर्शन

अभिनेता रजनीकांत की बेटी और तमिल फिल्म निर्देशक सौंदर्या ने किए महाकाल के दर्शन

[ad_1]

Mahakal Temple : अभिनेता रजनीकांत की बेटी और तमिल फिल्म निर्देशक सौंदर्या ने किए महाकाल के दर्शन
अभिनेता रजनीकांत की बेटी और तमिल फिल्म निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत ने आज महाकाल मंदिर पहुंचकर दर्शन और प्रार्थना की। इस दौरान बड़ी संख्‍या में भक्‍त महाकाल मंदिर में मौजूद थे।

सौंदर्या रजनीकांत भगवान महाकालेश्वर की भस्म आरती में भी शाम‍िल हुई।तमिल फिल्म निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत ने महाकाल मंदिर के नंदी हॉल में बैठकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। वे भस्‍म आरती के दौरान भी भक्तिभाव में लीन नजर आई।

उल्‍लेखनीय है कि तमिल फिल्म निर्देशक सौंदर्या रजनीकांत ग्राफि‍क डिजाइनर के साथ ही फ‍िल्‍म निर्माता भी हैं। सौंदर्या ओचर पिक्‍चर प्रोडक्‍शंस की संस्‍थापक भी हैं।

फ‍िल्‍मों में अपना करियर एक ग्राफि‍क डिजाइनर के रूप में आरंभ करने वाली सौंदर्या रजनीकांत अलसुबह महाकाल मंदिर पहुंची और भस्‍म आरती में शाम‍िल हुईं। उन्‍होंने 2010 में फ‍िल्‍म गोवा के साथ फ‍िल्‍म निर्माता की पारी आरंभ की । सौंदर्या ने वर्ष 2014 में फ‍िल्‍म कोचादयान का निर्देशन भी किया।

भगवान महाकाल को भेंट की रत्नजड़ित सोने की किलंगी

naidunia_image

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में हैदराबाद के एक भक्त ने भगवान महाकाल को रत्नजड़ित सोने की किलंगी भेंट की है। महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से आने वाले श्रद्धालु भगवान महाकाल के शृंगार के लिए सोनी, चांदी के आभूषण भेंट करते हैं। इसी तारतम्य में हैदराबाद के श्रद्धालु देवकीनंदन वर्मा व पूनम वर्मा ने भगवान महाकाल को रत्नजड़ित सोने की किलंगी भेंट की है। किलंगी को भगवान के शीश पर धारण कराई जाने वाली पगड़ी पर लगाया जाता है। साफे पर किलंगी लगाना राजवंश परंपरा का प्रतीक है।

[ad_2]