अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को दी हैप्पी मैरिड लाइफ की सलाह, कहा- पत्नी के सामने हमेशा ही…

अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट को दी हैप्पी मैरिड लाइफ की सलाह, कहा- पत्नी के सामने हमेशा ही…

[ad_1]

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आ रहे हैं। शो का 16वां सीजन चल रहा है। इस शो की खास बात यह है कि यहां ना सिर्फ दर्शकों को ज्ञान मिलता है बल्कि बिग बी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में भी बताते हैं। अब एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए अमिताभ ने शादीशुदा कपल खासकर पतियों को एक सलाह दी है और उनकी बात काफी चर्चा में है।

कंटेस्टेंट ने बताया पत्नी के साथ चैलेंज

दरअसल, हर्षित भुटानी नाम के एक कंटेस्टेंट आते हैं और बताते हैं कि दोनों कबसे एक चैलेंज कर रहे हैं कि कौन पहले केबीसी में जाएगा। फाइनली उन्हें चांस मिला है शो में जाने का।

हर्षित ने कहा, ‘एक चैलेंज है मेरे घर पर, एक मेरे घर में जो मेरे पीछे बैठी हुई हैं मेरी आदिशक्ति। मेरा इनके साथ चैलेंज था, बेट लगी थी इनके साथ काफी समय से कि कौन आएगा केबीसी पर। ये भी प्रयास करती हैं, मैं भी प्रयास करता हूं।’

अमिताभ की सलाह

तभी हर्षित की वाइफ बीच में बोलती हैं कि उन्होंने ही शो के लिए पति को तैयार किया है। इस पर अमिताभ बच्चन और बाकी दर्शक भी हंसने लगते हैं। बिग बी फिर एक बात बोलते हैं कि पत्नी के सामने हार मान लेना चाहिए हमेशा। वो हमेशा सही होती हैं। अंदर की बात तो हम और आप जानते हैं न। अमिताभ की इस बात को सुनकर हर्षित और सभी हंसने लग जाते हैं। बिग बी के खुद के चेहरे पर यह बोलते हुए स्माइल रहती है।

बिग बी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अमिताभ के साथ दीपिका पादुकोण, प्रभास लीड रोल में थे।

[ad_2]