अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा ऐलान- अब नहीं लड़ेंगे चुनाव, ट्रंप के सामने कौन होगा उम्मीदवार?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बड़ा ऐलान- अब नहीं लड़ेंगे चुनाव, ट्रंप के सामने कौन होगा उम्मीदवार?

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की रेस से जो बाइडेन ने खुद को अलग कर दिया है। अमेरिकियों को सोशल मीडिया पर लेटर जारी करते हुए बाइडेन ने बड़ा ऐलान किया। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप से डिबेट में हार जाने और चर्चा के दौरान सोते हुए वायरल वीडियो के बाद बाइडेन की काफी किरकिरी हुई थी। पूर्व राष्ट्रपति बराकर ओबामा समेत कई डेमोक्रेटिक सांसदों ने भी बाइडेन को राष्ट्रपति की रेस से पीछे हटने की सलाह दी थी। बाइडेन की उम्र और क्षमता पर सवाल उठाए जा रहे थे। तमाम डेमोक्रेटिक सांसद बाइडेन की जीत पर ही सवाल उठा रहे थे और संशय जता रहे थे कि अगर बाइडेन ट्रंप के सामने चुनाव लड़ते हैं तो पार्टी की हार पक्की है। माना जा रहा है कि दबाव के चलते बाइडेन ने यह ऐलान किया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार देर रात (भारतीय समयानुसार) सोशल मीडिया पर एक लेटर जारी किया और घोषणा की कि वे अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 में अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहे हैं। पिछले कुछ समय से बाइडेन पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था। इसकी झलक बाइडेन के हालिया इंटरव्यू के दौरान भी देखने को मिली थी। जब उनसे उम्मीदवारी को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने गुस्से में आकर कहा था कि अब भगवान ही नीचे आकर उन्हें उम्मीदवारी वापस लेने के लिए मना सकते हैं। बाइडेन लगातार अपनी उम्मीदवारी बरकरार रखने और खुद के स्वस्थ होने का दावा कर रहे थे। 

अमेरिकियों को सोशल मीडिया पर जारी किए अपने लेटर में बाइडेन ने अपने कार्यकाल के दौरान किए कार्यों का उल्लेख किया और अपना समर्थन करने वाले अमेरिकियों का धन्यवाद दिया। बाइडेन ने कहा कि वो अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहे हैं और जल्द ही मीडिया के सामने अपनी बात रखेंगे।

अब ट्रंप के खिलाफ कौन होगा उम्मीदवार

जो बाइडेन के राष्ट्रपति पद की रेस से पीछे हटने के बाद सवाल यह है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से रिपब्लिक उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ कौन उम्मीदवार होगा? इसकी फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस इस रेस में सबसे आगे हैं। संभव है कि पार्टी हैरिस के नाम की घोषणा जल्द ही कर सकते हैं। कई डेमोक्रेटिक सांसदों ने भी कमला हैरिस को सक्षम उम्मीदवार बताया था।

ट्रंप भी कमला हैरिस का नाम ले चुके हैं

सिर्फ डेमोक्रेटिक सांसद ही नहीं रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी कई मौकों पर बाइडेन के बजाय कमला हैरिस को सक्षम उम्मीदवार बता चुके हैं। हाल ही में एक लीक वीडियो में ट्रंप ने भविष्वाणी की थी कि बाइडेन रेस से जल्द ही पीछे हटने वाले हैं और डेमोक्रेट्स जल्द ही कमला हैरिस को मेरे सामने उठाने की तैयारी कर रहे हैं। ट्रंप ने कमला हैरिस का मजाक भी उड़ाया और कहा कि कमला काफी चालाक है लेकिन, मेरे सामने उनकी दाल नहीं गलने वाली, हैरिस की मेरे सामने कोई हैसियत नहीं है।

[ad_2]