आखिरी सलाम; टिकट ना मिलने से नाराज BJP नेता का इस्तीफा, जाने से पहले गेट पर टेका मत्था

आखिरी सलाम; टिकट ना मिलने से नाराज BJP नेता का इस्तीफा, जाने से पहले गेट पर टेका मत्था


ऐप पर पढ़ें

MP BJP Mamta Meena Resigns: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के कई दावेदारों को मायूसी हाथ लगने लगी है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है। दरअसल, इंदौर के बीजेपी नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन के बाद चाचौड़ा की पूर्व विधायक ममता मीणा ने भी इस्तीफा दे दिया है। चांचौड़ा में टिकट न मिलने से नाराज ममता मीणा ने पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। बताया जा रहा है कि ममता मीणा 20 सितंबर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाली हैं और आगामी चुनाव आप के टिकट पर लड़ेंगी। लेकिन ममता मीणा ने काफी अलग अंदाज में इस्तीफा देने पहुंची।

पार्टी पदाधिकारी को इस्तीफा पत्र सौंपने के बाद वह पार्टी ऑफिस में मत्था टेककर बाहर निकल गई। बता दें कि 17 अगस्त को बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी की। इसमें चांचौड़ा विधानसभा से प्रियंका मीणा को उम्मीदवार बनाया। प्रियंका लगभग 6 महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुई हैं। ऐसे में इस विधानसभा से दावेदारी कर रहीं पूर्व विधायक ममता मीणा ने प्रियंका का विरोध करना शुरू कर दिया। वहीं, ममता मीणा अपने जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन भी दिखा चुकी थीं। 

गौरतलब है कि चांचौड़ा विधानसभा में इससे पहले प्रत्याशियों के बीच दो बार त्रिकोणीय संघर्ष हो चुका है। सबसे पहले वर्ष 1980 में यहां कांग्रेस से देवेंद्र सिंह, जनता पार्टी (सेक्युलर) से शिवनारायण मीना और भाजपा से कृष्णबल्लभ चुनाव लड़े थे। जीत कांग्रेस प्रत्याशी की हुई थी। भाजपा तीसरे नंबर पर रही। इसके बाद 1998 में देवेंद्र सिंह ने कांग्रेस से बगावत की थी। उन्होंने दूसरे नंबर पर रहकर 23 हजार 770 वोट हासिल किए थे, जबकि विजेता कांग्रेस प्रत्याशी शिवनारायण मीना हुए थे इन्हें 34 हजार 840 वोट मिले थे।

बीजेपी के मुन्ना सिंह 21 हजार 735 वोट के साथ तीसरे नंबर पर आए थे। जन आशीर्वाद यात्रा में भी नहीं बुलाया, अब यह वो भाजपा नहीं बची पूर्व विधायक ममता मीणा ने जनादेश यात्रा शुरू की है। वे गाड़ियों के काफिले के साथ विधानसभा के सभी इलाकों में पहुंच रहीं हैं। मीडिया से चर्चा में उन्होंने कहा कि 19 सितंबर को मैं भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here