आचार्य विद्यासागर महाराज ने ‘सल्लेखना’ के जरिए त्यागी देह, MP में राजकीय शोक, PM ने जताया दुख

आचार्य विद्यासागर महाराज ने ‘सल्लेखना’ के जरिए त्यागी देह, MP में राजकीय शोक, PM ने जताया दुख


ऐप पर पढ़ें

देश के प्रसिद्ध जैनमुनि आचार्य विद्यासागर महाराज (Jain seer Acharya Vidyasagar Maharaj) ने छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित ‘चंद्रगिरि तीर्थ’ में ‘सल्लेखना’ करके रविवार को अपना देह त्याग दिया। चंद्रगिरि तीर्थ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आचार्य विद्यासागर महाराज ने देर रात 2:35 बजे ‘चंद्रगिरि तीर्थ’ में ‘सल्लेखना’ करके देह त्याग दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here