ग्लोबल मार्केट में बढ़त के बाद आज एक बार फिर घरेलू शेयर मार्केट में बूम-बूम की उम्मीद है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुक्रवार को बढ़त के साथ खुलने की संभावना है। ऐसे में सेंसेक्स की 86000 के लेवल को पार करने की प्रबल संभावना है। क्योंकि, एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार हुआ, जबकि गुरुवार को अमेरिकी शेयर बाजार एसएंडपी 500 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। मजबूत अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों ने उन चिंताओं को कम किया है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व किसी भी मंदी को रोकने के लिए आक्रामक रूप से दरों में कटौती कर सकता है।
भारतीय शेयर बाजार के बेंच मार्क इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी गुरुवार को अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। सेंसेक्स एक समय 85,930.43 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने के बाद अंत में 666.25 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,836.12 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 ने 26,250.90 का नया शिखर बनाया, लेकिन 211.90 अंक या 0.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,216.05 पर बंद हुआ।
आज क्या हैं ग्लोबल संकेत
एशियाई बाजार: वॉल स्ट्रीट में तेजी और चीन के नीतिगत प्रोत्साहन उपायों से समर्थित एशियाई बाजारों में शुक्रवार को मिलाजुला कारोबार हुआ। जापान का निक्केई 225 0.52 प्रतिशत बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 0.23 प्रतिशत गिर गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.18 प्रतिशत गिरा, जबकि कोस्डैक 0.15 प्रतिशत गिर गया। जबकि, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने उच्च शुरुआत का संकेत दिया।
गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 26,360 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 50 अंकों का प्रीमियम है। यह भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत दे रहा था।
वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को उच्च स्तर पर बंद हुए। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 260.36 अंक या 0.62 प्रतिशत बढ़कर 42,175.11 पर पहुंच गया, जबकि एसएंडपी 5,767.37 के रिकॉर्ड इंट्राडे हाई तक बढ़ने के बाद 23.11 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 5,745.37 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट 108.09 अंक या 0.60 प्रतिशत ऊपर 18,190.29 पर बंद हुआ।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)