[ad_1]
आने वाले दिनों में अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा समेत दुनियाभर के वैज्ञानिक चौकन्ने रहने वाले हैं। ब्रह्मांड से पृथ्वी की ओर तेजी से एक नहीं, बल्कि तीन-तीन ऐसी चीजें आ रही हैं, जिसके टकराने से प्रलय आ सकती है। ये क्षुद्रग्रह (एस्टेरोइड्स) हैं, जोकि इस महीने के आखिरी में लगातार तीन दिनों तक पृथ्वी की ओर तेजी से बढ़ेंगे। हालांकि, इनके टकराने की आशंका नहीं है, लेकिन इसके बाद भी वैज्ञानिक जगत की नजर इस असाधारण ब्रह्मांडीय घटना पर लगी हुई है।
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के जेट प्रपल्सन लैबोरेट्री (जेपीएल) के अनुसार, तीन बड़े क्षुद्रग्रह पृथ्वी के पास से 27, 28 और 29 अगस्त को गुजरने वाला है। इन तीनों का साइज काफी बड़ा होगा, जिसकी वजह से वैज्ञानिकों को काफी टेंशन है। इस महीने अब तक कई क्षुद्रग्रह धरती के पास से जा चुके हैं। 27 अगस्त को पृथ्वी के पास से गुजरने वाला क्षुद्रग्रह का नाम 2020 RL है और इसका साइज 110 फीट लंबा होगा। यह किसी विमान बराबर क्षुद्रग्रह है।
2020 आरएल 27 अगस्त को पृथ्वी के सबसे करीब से गुजरेगा और धरती से इसकी दूरी 2,910,000 मील की होगी। इसी वजह से इसके धरती से टकराने की कोई आशंका नहीं है, जोकि राहत वाली बात है। इसके अगले दिन यानी कि 28 अगस्त को ही एक और एस्टेरोइड तेज गति से गुजरने वाला है। इसका नाम 2021 RA10 है और यह 90 फीट के डायमीटर वाला होगा। यह भी धरती से लगभग 1,620,000 मील दूर से ही गुजर जाएगा, जिसकी वजह से टेंशन की कोई बात नहीं है।
लगातार तीसरे दिन 29 अगस्त को एक और एस्टेरोइड पृथ्वी के पास से तेज गति से गुजरने वाला है। इसका नाम 2012 SX49 है और यह किसी जेट की साइज के बराबर होगा। यह भी पहले वाले एस्टेरोइड की तरह 110 फीट लंबा होगा। यह भी 2,660,000 मील की दूरी से गुजरने वाला है। हालांकि, इन एस्टेरोइड की पृथ्वी से टकराने की आशंका नहीं होती है, लेकिन फिर भी वैज्ञानिक पल-पल की नजर रखते हैं और यदि कोई अनहोनी होती है तो यकीन मानिए कि प्रलय आना निश्चित है।
[ad_2]