इंदौर में आज से शहर के बाहर से चलेंगी लंबी दूरी की बसें, यात्रियों को जाना होगा रिंग रोड के पार

इंदौर में आज से शहर के बाहर से चलेंगी लंबी दूरी की बसें, यात्रियों को जाना होगा रिंग रोड के पार

[ad_1]

इंदौर में आज से शहर के बाहर से चलेंगी लंबी दूरी की बसें, यात्रियों को जाना होगा रिंग रोड के पार

लंबी दूरी की बसों का संचालन शहर के भीतर से बंद करने के लिए विगत दिनों प्रशासन द्वारा गठित कमेटी ने ट्रैवल्स कार्यालय पर कार्रवाई की थी। कार्रवाई के बाद ट्रैवल्स संचालकों को प्रशासन ने तीन दिन में शिफ्टिंग करने का समय दिया था।

आज से बस संचालकों को रिंग रोड के पार से लंबी दूरी की बसों का संचालन करना होगा। शहर के अंदर बसों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। जिला प्रशासन द्वारा ट्रैवल्स संचालकों को एक माह की मोहलत बसों को शहर से बाहर करने के लिए दी गई थी।

इंदौर में ट्रैवल्स संचालकों के दफ्तर किए थे सील

naidunia_image

तय समय बाद भी ट्रैवल्स संचालकों ने बसों का संचालन बाहर से शुरू नहीं किया तब गुरुवार को जांच दल ने सात ट्रैवल्स संचालकों के कार्यालय सील कर दिए और छह बसों को जब्त कर लिया। प्रशासन की कार्रवाई के बाद ट्रैवल्स संचालकों ने शिफ्टिंग के लिए तीन दिन का समय मांगा था।

कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि यातायात सुधार के लिए लंबी दूरी की बसों का संचालन शहर के बाहर से किया जा रहा है। ट्रैवल्स संचालकों को नायता मुंडला बस स्टैंड से संचालन का विकल्प भी दिया है। यदि वह यहां से संचालन नहीं करना चाहते हैं, तो निजी जमीन से बसों का संचालन कर सकते हैं।

गांधीधाम एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

रतलाम मंडल से होकर चलने वाली गांधीधाम एक्सप्रेस सहित दो ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। मार्ग परिवर्तन आनंद-गोधरा खंड में दोहरीकरण हेतु प्रस्तावित ब्लाक के कारण किया गया है। 11 अगस्त से 8 सितंबर तक इंदौर गांधीधाम एक्सप्रेस का परिवर्तित मार्ग वाया गोधरा, छायापुरी, बाजवा, गेरतपुर रहेगा। 14 अगस्त से 4 सितंबर तक वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से आएगी।

[ad_2]