World इजरायल की राजधानी में घुसकर आतंकी हमला, अमेरिकी दूतावास भी एकदम पास; क्यों ईरान पर शक July 19, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter ईरान समर्थक हूथी उग्रवादियों ने इजरायल की राजधानी तेल अवीव के अंदर हमला किया है। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 10 घायल हैं। इससे ईरान पर भी इजरायल की नजरें टेढ़ी हो गई हैं।