ईश्वर की मर्जी थी क्योंकि… ; डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलने के बाद भारतवंशी नेता का बयान, मस्क का भी समर्थन

ईश्वर की मर्जी थी क्योंकि… ; डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलने के बाद भारतवंशी नेता का बयान, मस्क का भी समर्थन


ऐप पर पढ़ें

Donald Trump Assassination Attempt: अमेरिका में राष्ट्पति चुनाव 2024 की राजनीतिक लड़ाई आज उस वक्त चरम पर पहुंच गई जब रिपबल्किन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ। एक हमलावर ने उन्हें शूट करने की कोशिश की। हालांकि भाग्य से वह बच गए और गोली उनके दाएं कान को फाड़ते हुए आर-पार हो गई। हमले के तुरंत बाद हालांकि सीक्रेट एजेंसी ने हमलावर को वहीं ढेर कर दिया और ट्रंप को बचाते हुए वहां से निकल गए। इस पूरी घटना ने अमेरिकी चुनाव को वैश्विक स्तर पर सुर्खियों पर ला दिया है। ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले के बाद दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। भारतवंशी नेता और ट्रंप के लिए अपनी दावेदारी वापस लेने वाले विवेक रामास्वामी का कहना है कि यह ईश्वर का कृत्य था। उन्होंने कहा कि यह ईश्वर की ही मर्जी थी। भगवान ने यह न केवल ट्रंप बल्कि हमारे देश के लिए भी किया है।

भारतीय-अमेरिकी उद्यमी और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक विवेक रामास्वामी ने आज पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की। ट्रंप पर पेंसिलवेनिया के बटलर में एक चुनावी रैली में जान से मारने की कोशिश के दौरान कान पर गोली लग गई थी। उन्होंने एक्स पर एक लंबे पोस्ट में लिखा, “मेरा मानना ​​है कि इससे बड़ा सच कुछ नहीं कि ट्रम्प अभी सुरक्षित हैं और यह ईश्वर के कृत्य से कम नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, मेरा दिल कहता है कि भगवान ने न केवल ट्रम्प के लिए, बल्कि हमारे देश के लिए भी हस्तक्षेप किया है।

ट्रंप ने अमेरिकियों के लिए सबकुछ झेलाः रामास्वामी

रामास्वामी ने कहा, “आज, अमेरिका का भविष्य गोली की चपेट में आने से बाल के बराबर दूरी पर बच गया। उन्होंने ट्रम्प की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस घटना से अमेरिकियों को हमारे अगले राष्ट्रपति के वास्तविक चरित्र को देखने का मौका मिला है। रामास्वामी ने कहा, “उन्होंने आग झेली, उन्होंने प्रहार झेला, उन्होंने अपना खून बहाया और फिर भी वे उन लोगों के लिए खड़े रहे, जिनका नेतृत्व करने के लिए उन्हें भेजा गया है।”

उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन पर हमला किया और कहा, “पहले उन्होंने उन पर मुकदमा दायर किया। फिर उन्होंने उन्हें मतपत्र से हटाने की कोशिश की। सबकुछ किया लेकिन, अगर हम ईमानदार हैं तो हमारा बाल भी बांका नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, चाहे आप किसी को भी वोट दें, आइए हम इस सच्चाई के साथ एकजुट हों कि आज जो हुआ वह अभी और हमेशा के लिए अस्वीकार्य है।

मस्क का भी समर्थन

रामास्वामी की सोशल मीडिया पोस्ट पर अरबपति कारोबारी एलन मस्क की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने इस चौंकाने वाली गोलीबारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्रम्प का समर्थन किया। मस्क ने कहा, “आपने (रामास्वामी) बिल्कुल यही भविष्यवाणी की थी।” रामास्वामी ने जवाब दिया, “मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं गलत साबित होऊंगा।”

खून से लथपथ चेहरे के बाद भी ट्रंप खड़े रहे 

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रम्प बटलर कस्बे में एक चुनावी रैली में बोलना शुरू ही कर रहे थे, तभी उन पर गोली चली और वह उनके दाएं कान को फाड़ते हुए आर-पार निकल गई। वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि गोली चलने के दौरान उन्होंने अपना कान पकड़ा और तुरंत नीचे बैठ गए। खून से लथपथ चेहरे के साथ ट्रंप बिल्कुल भी डरे हुए नजर नहीं आ रहे थे। इस घटना के तुरंत बाद अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने तुरंत उन्हें घेर लिया और वहां से निकल गए। जानलेवा हमले बाद ट्रंप ने बयान में कहा, “मुझे गोली मारी गई जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी।” हमलावर की पहचान पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क निवासी 20 वर्षीय थॉमस मैथ्यू क्रुक्स के रूप में हुई है, जिसे सीक्रेट सर्विस के एक एजेंट ने गोली मारकर मार डाला। गोलीबारी में एक दर्शक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।