[ad_1]
घरेलू शेयर मार्केट के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सोमवार को करीब 1 प्रतिशत बढ़कर बंद हुए। आज यानी मंगलवार को कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से मार्केट में कमजोरी के आसार हैं। ऐसे में आज आप खरीदारी के लिए एक्सपर्ट्स की राय पर अमल कर सकते हैं। प्रभुदास लीलाधर में टेक्निकल रिसर्च की वाइस प्रेसिडेंट वैशाली पारेख ने तीन स्टॉक्स की सिफारिश की है। इनमें सिप्ला लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड और वैलेंट ऑर्गेनिक्स लिमिटेड शामिल हैं। इनके अलावा, एमओएफएसएल के इक्विटी डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल , ब्रोकिंग और डिस्ट्रिब्यूशन, चंदन तपारिया ने आज 27 अगस्त को खरीदने के लिए तीन शेयरों की सलाह दी है। इनमें एचसीएल टेक, नेशनल एल्युमिनियम और इंडियन होटल्स शामिल हैं।
वैशाली पारेख के शेयर
सिप्ला लिमिटेड: 1,650 रुपये के टार्गेट के लिए 1,593 रुपये में खरीदें और 1,560 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाना न भूलें।
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड : 2,794 रुपये में खरीदें, 2,850 रुपये का टार्गेट रखें और स्टॉप लॉस 2,740 रुपये पर लगाना न भूलें।
वैलेंट ऑर्गेनिक्स लिमिटेड : 403 रुपये में खरीदें और 420 रुपये का टार्गेट लेकर चलें। जबकि, 390 रुपये पर निकल जाएं।
चंदन तपारिया के शेयर
एचसीएल टेक्नोलॉजीज: एचसीएल टेक को ₹1719 में खरीदें, टार्गेट ₹1820 का रखें और स्टॉप लॉस ₹1670 पर लगाकर रखें।
नेशनल एल्युमीनियम: ₹181 में खरीदें, टार्गेट ₹195 का रखें और स्टॉप लॉस ₹175 का लगाकर चलें।
इंडियन होटल: ₹661 में खरीदें, टार्गेट ₹700 का रखें और स्टॉप लॉस ₹640 का लगाकर रखें।
आज कैसी रहेगी मार्केट की चाल
वैशाली पारेख का कहना है कि निफ्टी की धीमी और स्थिर बढ़त 25,000 के दायरे को पार कर गई है। निफ्टी में 25,600 के स्तर का शुरुआती लक्ष्य रहने का अनुमान है। निफ्टी 50 स्पॉट इंडेक्स को 24,900 अंकों पर सपोर्ट मिलेगा और 25,200 अंकों पर रेजिस्टेंस होगा। बैंक निफ्टी इंडेक्स में आज 50,800 से 51,600 की रेंज होगी।
[ad_2]