एनडीए सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी, ममता बनर्जी के मंच से बोले अखिलेश यादव

एनडीए सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी, ममता बनर्जी के मंच से बोले अखिलेश यादव

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने रविवार को कहा कि राजग सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी क्योंकि सांप्रदायिक ताकतों को भले ही कुछ समय के लिए सफलता मिल सकती है, लेकिन आखिरकार उनकी हार होगी। अखिलेश ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से शहीद दिवस पर आयोजित महारैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘जो लोग सत्ता में आए हैं, वे बस कुछ दिनों के मेहमान हैं।’ उन्होंने भाजपा या राजग का नाम लिए बिना कहा, ‘केंद्र में यह सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी और जल्द ही गिर जाएगी। ऐसी सांप्रदायिक ताकतें किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहती हैं, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं होंगे।’

सपा नेता ने कहा कि केंद्र में सांप्रदायिक ताकतें साजिशें रच रही हैं और देश को अस्थिर करने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘जो ताकतें देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटना चाहती हैं, उन्हें भले ही कुछ समय के लिए सफलता तो मिल सकती है, लेकिन अंत में वे पराजित होंगी। ऐसी सांप्रदायिक ताकतें किसी भी कीमत पर सत्ता में रहना चाहती हैं।’ मालूम हो कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इस मौके पर ऐसी ही बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी क्योंकि यह डरा-धमकाकर बनाई गई है। बनर्जी ने यहां तृणमूल कांग्रेस की ‘शहीद दिवस’ रैली को संबोधित किया। 

अखिलेश यादव की तारीफ में क्या बोलीं ममता बनर्जी 

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘आपने उत्तर प्रदेश में जो खेल खेला उससे भाजपा सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए था, लेकिन बेशर्म सरकार एजेंसियों और अन्य साधनों का दुरुपयोग करके सत्ता में बनी हुई है।’ उन्होंने कहा कि आप एजेंसियों का दुरुपयोग करके हमें दबा नहीं सकते… केवल बंगाल ही भारत के अस्तित्व को बचा सकता है। बंगाल के बिना भारत का अस्तित्व नहीं हो सकता। इससे पहले अखिलेश यादव ने आज ममता बनर्जी से दक्षिण कोलकाता के कालीघाट स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी। टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं ने देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की।

[ad_2]