World ऐसी गर्मी पड़ी कि मोम वाले अब्राहम लिंकन ही पिघल गए, अमेरिका में भी हाहाकार June 26, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter वाशिंगटन सहित पूरे अमेरिका में गर्मी से लोगों का हाल बुरा है। अब तेज धूप की वजह से वॉशिंगटन के एक स्कूल के बाहर लगी पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन की मोम की मूर्ति पिघल गई और उसके हिस्से अलग हो गए।