World कनाडा में अब तक की सबसे बड़ी चोरी में भारतीय मूल का आरोपी करेगा सरेंडर, 400 किलो सोना चुराने का आरोप June 15, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter कनाडा में अब तक की सबसे बड़ी चोरी में शामिल भारतीय सरेंडर करेगा। 400 किलो सोने की चोरी में वांटेड एयर कनाडा के पूर्व प्रबंधक ने शुक्रवार को सीबीसी को बताया कि वह सरेंडर करने की तैयारी कर रहा है।