[ad_1]
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक रतन कॉलोनी में रहने वाली किरण जाटव (40 वर्ष) नहाने के उपरांत गीले कपड़े सूखने के लिए रस्सी पर डाल रही थी। इसी दौरान वह पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। महिला का पति सब्जी का ठेला लगाता है। घटना के वक्त वह घर पर नहीं था। मोहल्ले वालों ने घटना की सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी। महिला को पहले नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल लेकर गए।
नवरात्र के दौरान दुर्गा पंडाल में फैला था करंट
रतनपुर कॉलोनी इससे पहले 11 अक्टूबर को भी कंरट लगने का हादसा हो चुका है। तब दुर्गा पंडाल में नवमी के दिन चल रहे धार्मिक कार्यक्रम के दौरान माइक का वायर सुधारते वक्त चार युवक माखन साहू (35), विपिन जाटव (17), दिनेश बिरजा (21) और रोहन जाटव (21) हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए थे। एक युवक माइक का वायर सुधारने पाइप के जरिए ऊपर चढ़ा था। यही से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। जिसकी चपेट में युवक आ गया और उसे उसे करंट लग गया। उससे बचाने की कोशिश में तीन अन्य युवक भी चपेट में आ गए थे।
[ad_2]