कर्ज में इस डूबी कंपनी का लगातार बढ़ रहा घाटा, 65% लुढ़क गया शेयर, ₹9 पर आया भाव, अब ट्रेडिंग भी सस्पेंड

कर्ज में इस डूबी कंपनी का लगातार बढ़ रहा घाटा, 65% लुढ़क गया शेयर, ₹9 पर आया भाव, अब ट्रेडिंग भी सस्पेंड

[ad_1]

कर्ज में फंसी कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स ने बुधवार को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 1,023.44 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 180.80 करोड़ रुपये रहा था। बता दें कि कंपनी के शेयरों की ट्रेडिंग 12 अगस्त से बंद है। 12 अगस्त को इस शेयर में 5% से अधिक की गिरावट देखी गई थी और यह शेयर 9.20 रुपये पर बंद हुआ था। बता दें कि आज गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद है।

कंपनी ने क्या कहा?

जयप्रकाश एसोसिएट्स ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी जून तिमाही में बढ़कर 1,770.66 करोड़ रुपये हो गई है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,505.23 करोड़ रुपये थी। बता दें कि जयप्रकाश एसोसिएट्स सीमेंट, विनिर्माण, बिजली और रियल एस्टेट क्षेत्र में कारोबार क्षेत्र करती है। कंपनी फिलहाल दिवाला कार्यवाही का सामना कर रही है।

शेयरों के हाल

जयप्रकाश एसोसिएट्स के शेयर पिछले एक महीने में 33% और सालभर में 15% चढ़ गए हैं। वहीं, पिछले छह महीने में यह शेयर 64% और इस साल YTD में अब तक यह शेयर 57% से अधिक टूट चुका है। बता दें कि छह महीने पहले इस शेयर की कीमत 25 रुपये थी। पिछले पांच साल में यह शेयर 283.33% चढ़ा है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 27.17 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 6.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 2,263.14 करोड़ रुपये है।

[ad_2]