बेरूत में मारे गए हिजबुल्लाह प्रमुख की मौत के विरोध में भारत में भी प्रदर्शन किया गया। जम्मू-कश्मीर के बडगाम में हिजबुल्लाह के सपोर्ट में लोग सड़कों पर उतर आए। सैंकड़ों की संख्या में पुरुष और महिलाओं को इस प्रदर्शन मे इजरायल और अमेरिका के खिलाफ नारे लगाते हुए देखा जा सकता है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस प्रदर्शन को करने में भूमिका निभाने वाले अंजुमन-ए-शरी के अध्यक्ष शियान आगा सैयद ने कहा कि हम उनकी (हसन नसरल्लाह) मौत पर कितना भी शोक मनाएं, यह हमेशा कम होगा… शांति होनी चाहिए और यही उनका मिशन था। उस पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया गया था ताकि लोगों को पता न चले कि वह मानवता के लिए क्या कर रहा है और वह क्या चाहता है। वह फिलिस्तीन के लोगों के लिए फिलिस्तीन को आजाद कराना चाहता था। मैं पूरी मानज जाति से और इस्लामिक देशों के लोगों से यह कहना चाहता हूं कि उनकी शहादत ऐसे ही नहीं जाने देना चाहिए। उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन इतना तय है कि उनके खून से हजारों नसरल्लाह पैदा होंगे और इस मिशन को आगे बढ़ाएंगे और सफलता हासिल करेंगे।