Archive कांग्रेस-आदिवासियों का डीएनए एक, बीजेपी ने छीने सारे अधिकार; शिवराज सरकार पर बरसे कमलनाथ September 19, 2023 FacebookWhatsAppEmailTwitter मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तमलनाथ ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और आदिवासियों का डीएनए एक ही है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कहा कि आदिवासियों के अधिकार छीन लिए।