कोई कसर नहीं छोड़ृंगा, विदिशा से लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने पर क्या बोले पूर्व CM शिवराज

कोई कसर नहीं छोड़ृंगा, विदिशा से लोकसभा चुनाव का टिकट मिलने पर क्या बोले पूर्व CM शिवराज


ऐप पर पढ़ें

Shivraj Singh Chouhan Reaction: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को विदिशा से उम्मीदवार बनाया है। टिकट मिलने के बाद शिवराज का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैं विदिशा की जनता की सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा।

उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी युगपुरुष और युगदृष्टा हैं। उन्होंने भारत का अभूतपूर्व विकास कर जनकल्याण का इतिहास रचा और अब विकसित भारत का संकल्प भी उनके ही नेतृत्व में पूरा होगा। इस संकल्प को पूरा करने में मुझे भी गिलहरी की तरह योगदान देने का अवसर मिला है। विदिशा संसदीय क्षेत्र से मेरा अत्यंत आत्मीय रिश्ता है, यहां की जनता ने पांच बार सांसद के रूप में चुनकर मुझे सेवा करने का सौभाग्य दिया। एक बार पुनः पार्टी ने अपने इसी परिवार की सेवा का अवसर दिया है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘प्रधानमंत्री देश की जनता के दिल में हैं। उनके नेतृत्व में भाजपा 400 से अधिक सीटें प्राप्त कर सरकार बनाएगी। हर दिल से आवाज आ रही है कि ‘अबकी बार, फिर मोदी सरकार’ मैं आदरणीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में जनता की सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।’

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश से लोकसभा की कुल 29 सीटों में से 24 पर बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए, जिनमें चार महिलाएं शामिल हैं। बीजेपी अध्यक्ष वष्णिुदत्त शर्मा को खजुराहो संसदीय सीट से एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री चौहान विदिशा संसदीय सीट का पहले भी प्रतिनिधत्वि कर चुके हैं। रोचक बात है कि उनके समर्थक आलोक शर्मा को भोपाल से प्रत्याशी बनाया गया है। मौजूदा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का टिकट काट दिया गया है। चौहान के एक अन्य समर्थक दर्शन सिंह चौधरी को होशंगाबाद से टिकट दिया गया है।