कोचिंग से निकलकर छात्र बाजार में भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे

कोचिंग से निकलकर छात्र बाजार में भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे

[ad_1]

कोचिंग से निकलकर छात्र बाजार में भिड़े, जमकर चले लाठी डंडे

सोमवार की शाम तकरीबन छह बजे कोचिंग क्लासेस पर पढ़ने गए छात्र पढ़ने के बाद जैसे ही बाहर निकले वैसे ही एक दर्जन से अधिक छात्रों के बीच भितरवार नगर के मुख्य बाजार मैं झगड़ा हो गया और छात्रों के बीच जमकर लाठी डंडे और पत्थर चले जिससे कई छात्र आपस में चोटिल हो गए। वहीं उक्त घटना की जानकारी लगने के बाद पहुंची पुलिस ने झगड़े के बीच लगभग आधा दर्जन छात्रों को मौके से पड़ा है।

झगड़े का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया ग्रुपों पर बहू प्रसारित कर दिया जिसके आधार पर पुलिस अन्य छात्रों की तलाश में जुटी हुई है। सोमवार की शाम कोचिंग क्लास से निकलते ही कुछ छात्रों के बीच नगर के मुख्य बाजार स्थित मस्जिद के समीप से होकर निकले तहसील के पुराने बाइपास रोड पर आपस में झगड़ा हो गया। इस दौरान जिस छात्र के हाथ मौके पर जोर मिला उसी से एक दूसरे की मारपीट शुरू कर दी।

इस दौरान 10 से 15 मिनट तक छात्रों के बीच जमकर लाठी डंडे चले तो कई छात्रों ने आपस में पत्थरबाजी भी की जिससे भयभीत होकर आसपास दुकान करने वाले लोग अपनी दुकानों के सातल डालकर भाग खड़े हुए। तो उक्त झगड़े में कई अन्य लोगों को भी पत्थर लगे इसी दौरान आम राहगीरों की सूचना पर पहुंची भितरवार पुलिस ने झगड़े में शामिल आधा दर्जन छात्रों को मौके से पड़ा है तो वही सोशल मीडिया पर बहू प्रसारित वीडियो के आधार पर झगड़े में शामिल छात्रों की पहचान करते हुए उनकी धर पकड़ शुरू कर दी है।

हालांकि पुलिस से छात्रों के बीच कोचिंग क्लास से निकलने के बाद सरेराह बीच बाजार में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ है उस संबंध में हाल फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। वही समाचार लिखे जाने तक पुलिस वीडियो फुटेज में दिख रहे छात्रों की तलाश में जुटी हुई है।

[ad_2]