कोरोना में भी 50 हजार भीड़ जुटा चुका है हाथरस वाला बाबा, बना रखी है ‘नारायणी सेना’

कोरोना में भी 50 हजार भीड़ जुटा चुका है हाथरस वाला बाबा, बना रखी है ‘नारायणी सेना’



हाथरस वाले हादसे का बाबा नारायण हरि कोरोना काल में भी 50 हजार से अधिक का हुजूम जुटा चुका है। उसने तब महज 50 लोगों के जुटने की परमिशन मांगी थी, लेकिन भारी भीड़ जुट गई थी। उसने नारायणी सेना भी बनाई थी।