गुजरात में उसी तरह हराएंगे, जैसे अयोध्या में हराया; बीजेपी पर राहुल गांधी का हमला

गुजरात में उसी तरह हराएंगे, जैसे अयोध्या में हराया; बीजेपी पर राहुल गांधी का हमला


ऐप पर पढ़ें

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुजरात दौरे पर कहा कि हम बीजेपी को यहां उसी तरह से हराएंगे, जिस तरह से अयोध्या में बीजेपी को हराया है। अहमदाबाद में राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि मैंने संसद में अयोध्या के सांसद से पूछा कि बीजेपी अयोध्या में क्यों हार गई? उन्होंने कहा कि अयोध्या के लोगों से जमीनें छीनी गईं, लोगों के दुकान-घर तोड़े गए और उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन ली गई, आज तक मुआवजा नहीं दिया गया। इसके अलावा, राम मंदिर के उद्घाटन में अयोध्या की जनता को नहीं बुलाया गया। इसीलिए अयोध्या की जनता गुस्से में थी और उन्होंने बीजेपी को हरा दिया। 

संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपसे कहने आया हूं। इन्होंने (बीजेपी) हमारे ऑफिस पर हमला किया है, हमें डरना नहीं है। इन्होंने हमें चैलेंज दिया है। चैलेंज यह है कि हमें मिलकर बीजेपी को गुजरात में हराना है। अब कांग्रेस पार्टी नरेंद्र मोदी और बीजेपी को गुजरात में हराएगी। राहुल गांधी ने दावा किया कि अयोध्या के सांसद ने बताया कि नरेंद्र मोदी वाराणसी से नहीं, बल्कि अयोध्या से चुनाव लड़ना चाहते थे। अयोध्या में 3 बार सर्वे कराया गया, लेकिन सर्वे वालों ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी अयोध्या से चुनाव लड़ेगें तो हार जाएंगे और उनका राजनीतिक करियर खत्म हो जाएगा।  इसलिए नरेंद्र मोदी वाराणसी से लड़े, लेकिन वहां से भी वे जान बचाकर निकले हैं।