National गुजरात-राजस्थान में आया चांदीपुरा वायरस! 4 बच्चों की मौत, 2 का चल रहा इलाज July 13, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter अधिकारियों ने बताया कि अबतक जिन चार बच्चों की मौत हुई है, उनमें से एक साबरकांठा जिले का था और दो पड़ोसी अरावली जिले के रहने वाले थे, जबकि चौथा बच्चा राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है।