[ad_1]
शहर में लगातार आपराधिक वारदात बढ रही हैं। घरों में भी बदमाश घुसकर वारदात कर रहे हैं। ऐेसे में घरों में ऐसा कुछ लगवाया जा सकता है जो समय पडने पर मददगार हो सकता है। ऐसा ही पैनिक बटन है, जिसे हम घर में लगवा सकते है। हालांकि अभी ग्वालियर में इसका चलन अभी बढा नहीं है।
लगातार जिस तरह की आपराधिक घटनाएं हो रही हैं, वह डराती हैं। घर में अगर आप अकेले रहते हैं, खासकर महिलाएं और बुजुर्ग, तो ऐसे में कुछ उपकरण ऐसे हैं, जो आपके हथियार बनेंगे। इसमें सबसे मजबूती से काम करेगा पैनिक बटन। अभी ग्वालियर में इसका चलन बहुत कम है, लेकिन यह आपको अकेले होने के बाद भी सुरक्षित महसूस कराएगा।
इसके अलावा भी कुछ उपकरण हैं, जो इमरजेंसी में मददगार बनेंगे। मोबाइल का पैनिक बटन इस्तेमाल करें मोबाइल में भी अब पैनिक बटन आने लगा है। अक्सर लोग इसका इस्तेमाल ही नहीं करते। इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। कई मोबाइल में तो स्विच्ड आफ, आन वाला बटन ही पैनिक बटन का काम करता है। लोगों को इस फीचर के बारे में पता ही नहीं होता।
पैनिक बटन
- पैनिक बटन का चलन बड़े शहरों में शुरू हो गया है। एक पैनिक बटन में अलार्म सिस्टम होता है। जब भी कोई इमरजेंसी हो तो इसे दबाकर अलार्म किया जा सकता है। गेट पर सायरन, घंटी बजने लगेगी। जिससे घर के आसपास और बाहर से गुजरने वाले लोग अलर्ट हो जाएंगे। यह बेहतर विकल्प है।
- एक और एडवांस टेक्नोलाजी से लैस पैनिक बटन अब चलन में है। इसे मोबाइल से कनेक्ट किया जा सकता है। इमरजेंसी में इसे दबाकर पुलिस कंट्रोल रूम के साथ जो आपके स्वजन हैं, रिश्तेदार हैं, उन तक अलर्ट का मैसेज पहुंच जाएगा।
मोबाइल का पैनिक बटन इस्तेमाल करें
मोबाइल में भी अब पैनिक बटन आने लगा है। अक्सर लोग इसका इस्तेमाल ही नहीं करते। इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है। कई मोबाइल में तो स्विच आफ, आन वाला बटन ही पैनिक बटन का काम करता है। लोगों को इस फीचर के बारे में पता ही नहीं होता।
स्प्रे..
- बाजार में अब कई तरह के स्प्रे भी चलन में हैं। इसमें से एक है मिर्ची स्प्रे। इसे आप अपने बेडरूम, लिविंग रूम में रख सकते हैं। इसका उपयोग भी बहुत ही आसानी से किया जा सकता है। इमरजेंसी में मिर्ची स्प्रे का उपयोग कर आप खुद को सुरक्षित रख सकते हैं।
- मिर्ची स्प्रे के अलावा एक और स्प्रे बाजार में उपलब्ध है, जिसे इमरजेंसी में उपयोग किया जा सकता है। इसे करते ही एकदम से नजर आना बंद हो जाता है। स्नो स्प्रे भी किया जा सकता है।
[ad_2]