National जज और पत्नी के फोन भी क्या टैप करा रही थी सरकार, आरोपों पर बुरी तरह घिरे केसीआर July 4, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter हैदराबाद पुलिस कमिश्नर ने हाईकोर्ट को बताया है कि बीआरएस सरकार ने जज और उनकी पत्नी, विपक्ष के नेताओं, और पुलिस कर्मियों के फोन ट्रैक किए थे। पुलिस का कहना है कि यह कानून का उल्लंघन है।