जवाहर नवोदय स्कूल में बालिकाओं के सेल्फ डिफेंस सेमिनार का हुआ आयोजन

जवाहर नवोदय स्कूल में बालिकाओं के सेल्फ डिफेंस सेमिनार का हुआ आयोजन

[ad_1]

जवाहर नवोदय स्कूल में बालिकाओं के सेल्फ डिफेंस सेमिनार का हुआ आयोजन

भोपाल ।  रातीबड़ स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में 19 सितंबर गुरुवार को उर्मिल शिक्षण प्रशिक्षण समिति एवं एमेच्योर कराटे एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा बालिकाओं के सेल्फ डिफेंस सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य ट्रेनर उर्मिल शिक्षण एवं प्रशिक्षण समिति के सेक्रेटरी सेंसाईं बृज गोपाल सिंह तथा सेंसाई गीतिका रत्नपारखे ( ब्लैक बेल्ट थर्ड डिग्री ) रहे। 

इस सेमिनार में बालिकाओं को गुड टच एवं बैड टच, किडनैपिंग से बचने, छुपे हुए कैमरे का पता लगाने, चेंजिंग रूम में किस तरह से अपने आप को कैमरे से सुरक्षित किया जाए और विषम परिस्थितियों में बिना हथियार के अपने आप को किस तरह बचाया जाए एवं हमारे पास उपलब्ध वस्तुओं को किस तरह हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जाए आदि की ट्रेनिंग दी गई। इस सेमिनार में नवोदय स्कूल की पीटीआई एवं महिला टीचर्स भी उपस्थित रहे। करीब 300 से ज्यादा बालिकाओं ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया।

[ad_2]