जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान के बाद अब रणबीर कपूर बनेंगे विलेन, धूम 4 में रोल हुआ कंफर्म

जॉन अब्राहम, ऋतिक रोशन और आमिर खान के बाद अब रणबीर कपूर बनेंगे विलेन, धूम 4 में रोल हुआ कंफर्म


रणबीर कपूर के फैंस को उनके बर्थडे पर एक खुशखबरी मिली है। खबर है कि रणबीर कपूर आदित्य चोपड़ा की धूम फ्रेंचाइजी में विलेन बनकर आनेवाले हैं। दर्शक लंबे वक्त से धूम 4 को लेकर चर्चा कर रहे थे। अब इस खबर ने दर्शकों के उत्साह को बढ़ा दिया है। धूम 4 फिल्म अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज में पहुंच चुकी है। फिल्म को लेकर कुछ नए अपडेट्स सामने आए हैं। एनिमल में रणबीर कपूर के एंग्री यंग लुक को देखने के बाद फैंस उन्हें अब धूम 4 में देखने के लिए उत्साहित हैं। 

रणबीर कपूर धूम 4 के लिए हुए कंफर्म

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, धूम में रणबीर कपूर को लीड रोल के लिए कंफर्म कर दिया गया है। रिपोर्ट की मानें तो धूम 4 के लिए रणबीर कपूर से लंबे वक्त से बातचीत चल रही थी। फिल्म से जुड़े सूत्रों ने पिंकविला को बताया कि फिल्म का बेसिक आइडिया सुनने के बाद रणबीर कपूर हमेशा से ही धूम 4 का हिस्सा बनना चाहते थे। अब उन्हें फिल्म में लीड रोल के लिए कंफर्म कर दिया गया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि आदित्य चोपड़ा को लगता है धूम फ्रेंजाइजी को आगे बढ़ाने के लिए रणबीर कपूर एक आदर्श विकल्प हैं। 

आदित्य चोपड़ा ने लिखी है फिल्म की स्क्रिप्ट

खबर के मुताबिक, धूम 4 अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज में पहुंच गई है। सूत्रों ने बताया, “धूम फ्रेंचाइजी आदित्य चोपड़ा के बेहद करीब है, और उन्होंने इसे रीबूट करने का फैसला लिया है। धूम के बाकी पार्ट्स की तरह धूम 4 (धूम रिलोडेड) की स्क्रिप्ट आदित्य चोपड़ा और विजय कृष्णा आचार्य ने तैयार की है। धूम 4 में रणबीर कपूर विलेन के रोल में नजर आएंगे। वहीं, धूम 4 में धूम फ्रेंचाइजी के पहले पार्ट्स के कोई भी एक्टर वापसी नहीं करेंगे। धूम 4 में दो नए एक्टर्स को पुलिसवाले के रूप में कास्ट किया जाएगा। अब जब धूम 4 की कहानी लॉक कर ली गई है, जल्द ही बाकी की कास्टिंग भी शुरू की जाएगी। 

कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

रणबीर जब लव एंड वॉर की शूटिंग से फ्री हो जाएंगे उसके बाद साल 2025 के अंत में या साल 2026 की शुरुआत में धूम 4 की शूटिंग का काम शुरू होगा। धूम 4 रणबीर कपूर के करियर की 25वीं फिल्म होगी। 

बता दें, धूम में जॉन अब्राहम विलेन की भूमिका में नजर आए थे। वहीं, धूम 2 में ऋतिक रोशन ने विलेन का किरदार निभाया था। धूम 3 में आमिर खान ने विलेन बन हीरो की मुश्किलें बढ़ाई थीं। वहीं, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा इस फ्रेंचाइजी में पुलिसवाले की भूमिका में नजर आए थे।