[ad_1]
भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन विनोद खोसला और एलॉन मस्का के बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जुबानी जंग छिड़ गई है। बाइडन ने ट्रंप के खिलाफ एक बार फिर से चुनाव लड़ने से अपने कदम पीछे खींच लिए और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को अपना समर्थन दे दिया।
बाइडेन के इस फैसले के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी में एक आगामी चुनाव को लेकर यह उथल-पुथल मच गई है कि अब किसे उम्मीदवार बनाया जाए। बाइडन को जबाव देते हुए कमला ने अपने राष्ट्रपति बनने के इरादों को साफ कर दिया है। कमला अगर यह चुनाव जीतती हैं तो वह अमेरिका के इतिहास की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी।
यह भी पढ़ें- बाइडन के हटने पर डेमोक्रेटिक पर हुई धन वर्षा, मिला इतने करोड़ का चंदा
बाइडेन की घोषणा करने के कुछ ही समय बाद भारतीय मूल के बिजनेस मैन विनोद खोसला ने एक्स पर डेमोक्रेटिक पार्टी को सुझाव देते हुए लिखा कि और अधिक उदारवादी उम्मीदवार को खोजने के लिए पार्टी को खुला सम्मेलन रखना चाहिए। उन्होंने लिखा कि पार्टी को एक और उदारवादी नेता की तरफ देखना चाहिए जो कि ट्रंप, व्हिटमर और शेपिरो जैसे नेताओं को आसानी से हरा सके, जिससे अमेरिका किसी चरमपंथी का बंधक बनने से बच सके।
खोसला के इस पोस्ट का जवाब देते हुए एलन मस्क ने डोनाल्ड ट्रंप और जेडी वेंस का जबर्दस्त समर्थन किया। उन्होंने लिखा कि कम ऑन विनोद, ट्रंप और वेंस सही।
इसका जवाब देते हुए हुए विनोद ने मस्क से पूछा कि क्या आप अपने बच्चों को रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप जैसा बनते हुए देखना पसंद करेंगे। मैं किसी ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं कर सकता जो झूठ बोलता हो, धोखे देता हो और औरतों के लिए भद्दी बातें बोलता हो।
खोसला ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही मुश्किल है कि किसी ऐसे इंसान का समर्थन करूं जिसके कोई नियम न हो। वह झूठे, धोखेबाज हैं और मेरे जैसे अप्रवासियों से नफरत करते हैं। वह मुझे टैक्स में छूट देकर या कुछ रियायत देकर मेरी मदद कर सकते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं ऐसे इंसान का समर्थन करूं जो जलवायु के मुद्दे को दशकों पीछे धकेल दे।
कौन हैं विनोद खोसला
विनोद खोसला भारतीय मूल के अमेरिकी बिजनेसमैन हैं। वह सन माइक्रोसिस्टम के को- फाउंडर हैं। खोसला को डेमोक्रेटिक पार्टी के सबसे बड़े दानदाताओं में से एक माना जाता है। अभी इस बार के कैंपेन में वह 1.4 मिलियन डॉलर का दान पार्टी को दे चुके हैं।
मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि ट्रंप आपसे नफरत नहीं करते, मुझे लगता है कि वह आपको प्यार करते हैं। आप उनसे मिलिए , आपको पता लगेगा कि वह कितना प्यार करते हैं। मैं यह नहीं कह रहा कि ट्रंप में कोई कमी नहीं है लेकिन इस समय हमें एक ऐसी लीडरशिप चाहिए हमारा बेहतर तरीके से नेतृत्व कर सके। पहले यह काम डेमोक्रेटिक पार्टी करती थी लेकिन अब समय बदल चुका है, अब रिपब्लिकन पार्टी यह काम करती है।
इस पर विनोद ने जवाब देते हुए लिखा कि तो क्या जलवायु को छोड़ दिया जाए…. क्या मेक अमेरिका ग्रेट अगेन बोलकर नाटो को छोड़ दिया जाए तो फिर अमेरिका की लीडरशिप के विश्वास की कीमत क्या होगी।
मस्क ने जवाब देते हुए कहा कि नाटो में जितना यूएसए हिस्सा देता है वह बाकी सदस्य देशों के मुकाबले कहीं ज्यादा है। अमेरिका के टैक्सपेयर यूरोप की सुरक्षा के लिए पैसा क्यों दे जबकि यूरोप यह करने में खुद सक्षम है।
[ad_2]