[ad_1]
सिवनी के लखनादौन में तमिलनाडु से दिल्ली तक साइकिल यात्रा कर रहे 55 वर्षीय साइकिलिस्ट का स्वास्थ्य खराब हो गया। उसे एयर एंबुलेंस से तमिलनाडु ले जाया गया। उनके स्वजनों ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की और लखनादौन से एयरलिफ्ट किया गया।
तमिलनाडु के सेलम जिले से दिल्ली तक साइकिल यात्रा कर रहे दल में से एक सदस्य का स्वास्थ्य मंगलवार की सुबह लखनादौन के पास खराब हो गया, जिसे लेने के लिए तमिलनाडु से एयर एंबुलेंस लखनादौन के वन विद्यालय पहुंची। यहां से अस्वस्थ साइकिलिस्ट को एयर एंबुलेंस से तमिलनाडु ले जाया गया।
55 वर्षीय साइकिलिस्ट का स्वास्थ्य बिगड़ा
लखनादौन थाना प्रभारी केपी धुर्वे ने बताया कि एक 55 वर्षीय साइकिलिस्ट चार से पांच लोगों के साथ सेलम से दिल्ली तक साइकिल से यात्रा कर रहा था। मंगलवार को जब वह लखनादौन के समीप पहुंचा तो स्वास्थ्य खराब हो गया। इसके कारण वह साइकिल से गिरकर घायल हो गया। इसकी जानकारी उसके साथियों ने स्वजनों को दी। सूचना मिलने के बाद स्वजनों ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कर लखनादौन के लिए भेजा।
हैदराबाद के लिए एयरलिफ्ट
लखनादौन वन विद्यालय के मैदान में एयर एंबुलेंस वीटी केएनएच हेलीकाप्टर की लैंडिंग के बाद व्यक्ति को हैदराबाद ले जाया गया। व्यक्ति के साथ एक कार भी चल रही थी, उसमें व्यक्ति की साइकिल व अन्य सामान रखा गया।
इस मामले में कलेक्टर संस्कृति जैन का कहना है कि एक साइकिल से यात्रा कर रहे एक व्यक्ति के स्वास्थ्य खराब की जानकारी मिली थी। उनके स्वजनों ने एयर एंबुलेंस उतारने के लिए स्थान की व्यवस्था करने कहा था। इस पर लखनादौन के वन विद्यालय में प्राइवेट एयर एंबुलेंस को उतारने की व्यवस्था की गई। पीडब्ल्यूडी ने आनन फानन में एयर एंबुलेंस को उतारने के लिए आवश्यक कार्य किया।
लखनादौन थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व से भी वन विद्यालय में हेलिपैड है। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने इमरजेंसी लैंडिंग के लिए जरूरी कार्य किया। उन्होंने बताया कि घायल का नाम समेत अन्य जानकारी नहीं है।
[ad_2]