तीन अमेरिकियों को बंदी बनाकर इतरा रहा तालिबान, रिहाई के लिए रख दी शर्तें; बाइडेन हुए मजबूर

तीन अमेरिकियों को बंदी बनाकर इतरा रहा तालिबान, रिहाई के लिए रख दी शर्तें; बाइडेन हुए मजबूर


ऐप पर पढ़ें

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा है कि उसने हाल ही में दो अमेरिकी नागरिकों को अफगान कानूनों के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया गया है। अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि कुल तीन अमेरिकी नागरिक (इनमें से एक दो वर्षों से अफगानिस्तान में कैद में है) तालिबान की कैद में हैं। हम तालिबान सरकार के साथ लगातार चर्चा कर रहे हैं और उनसे रिहाई की मांग कर रहे हैं लेकिन, तालिबान अब अमेरिका पर अपनी शर्तें थोप रहा है। जबकि, अमेरिकी कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित करते हुए तालिबान की कार्रवाई को अवैध बताते हुए बिना शर्त रिहाई की मांग की है। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विभाग के प्रवक्ता ने हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की पहचान जॉर्ज ग्लीज़मैन, महमूद हबीबी और रयान कॉर्बेट के रूप में की है, जिन्हें अफ़गान तालिबान ने बंदी बना रखा है। जेरुशलम पोस्ट के मुताबिक, इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने मीडिया लाइन को बताया, “दोनों अमेरिकी नागरिकों ने देश के कानून का उल्लंघन किया है और इस संबंध में अमेरिकी अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है।”

अमेरिका हमारी शर्तें पूरी करे, तभी रिहाई

तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने काबुल में संवाददाताओं को बताया कि “दोहा में अमेरिकी अधिकारियों के साथ उनकी हालिया बैठक के दौरान कैदियों की रिहाई के विषय पर चर्चा की गई थी, जो उनकी वार्ता में एक आवर्ती विषय रहा।” मुजाहिद ने कहा, “अफ़गानिस्तान की शर्तें पूरी होनी चाहिए। हमारे नागरिक अमेरिका और ग्वांतानामो में कैद हैं। हमें उनके बदले में अपने कैदियों को रिहा करना चाहिए। जिस तरह उनके कैदी अमेरिका के लिए महत्वपूर्ण हैं, उसी तरह अफ़गान हमारे लिए भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।” 

अमेरिका ने तालिबान को आड़े हाथों लिया

इस बीच, अमेरिकी कांग्रेस ने भी एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें तालिबान द्वारा हिरासत में लिए गए जॉर्ज ग्लीज़मैन और अन्य सभी अमेरिकी नागरिकों और वैध स्थायी निवासियों की तत्काल और बिना शर्त रिहाई की मांग की गई है। प्रस्ताव में इन गिरफ़्तारियों की आलोचना करते हुए उन्हें “गलत हिरासत” बताया गया है।

कौन हैं तालिबान की कैद में अमेरिकी नागरिक

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लीज़मैन ने दिसंबर 2022 में अफगानिस्तान की संस्कृति और इतिहास का पता लगाने के लिए पांच दिवसीय अफ़गानिस्तान यात्रा की थी। अमेरिकी कांग्रेस के प्रस्ताव में कहा गया है, “तालिबान ने ग्लीजमैन को बिना किसी अपराध के आरोप लगाए या किसी न्यायिक कार्यवाही में उचित प्रक्रिया दिए बिना हिरासत में लिया।”

प्रस्ताव के अनुसार, ग्लीज़मैन की उम्र गलत तरीके से हिरासत में लिए जाने के दौरान 65 वर्ष हो गई है और तनाव तथा कठोर परिस्थितियों के कारण उनका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य तेजी से गिर रहा है। वहीं, दूसरे अमेरिकी नागरिक की पहचान रयान कॉर्बेट के रूप में की गई है, जिसे अगस्त 2022 में हिरासत में लिया गया था। तीसरे व्यक्ति, मुहम्मद हबीबी अफगानिस्तान में जन्मे अमेरिकी नागरिक हैं। उनके बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है।