[ad_1]
5600 करोड़ के नशीली दवाओं के केस में कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी पर भाजपा हमलावर हो गई है। बीजेपी की तरफ से सीधा राहुल गांधी के ऊपर आरोप लगाते हुए पूछा गया है कि पहले तो आपकी मोहब्बत की दुकान में नफरत का सामान मिलता था, अब यह नशे का सामान भी मिलने लगा। पार्टी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस को स्पष्टीकरण देना चाहिए की आखिर उनका इस इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट से क्या संबंध हैं।
त्रिवेदी ने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार मु्ख्य आरोपियों में से एक दिल्ली युवा कांग्रेस के आरटीआई सेल का प्रमुख था उसकी गिरफ्तारी से सवाल उठता है कि क्या कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी अभियान में नशीली दवाओं के पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा था और क्या कथित सरगना तुषार गोयल के साथ पार्टी के संबंध व्यापार तक भी फैले हुए थे। त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस को यह साफ करना चाहिए कि पार्टी के साथ गोयल के साथ रिश्ता सिर्फ राजनीतिक है या फिर वित्तीय भी है।
कांग्रेस नेतृत्व और हुड्डा परिवार पर सीधा सवाल
कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व पर निशाना साधते हुए त्रिवेदी ने कहा कि देश की जनता को यह जानने का अधिकार है कि आखिर नशीली दवा विक्रेताओं और कांग्रेस के बीच क्या संबंध है, आखिर क्या समझौता है इन दोनों के बीच। क्या कांग्रेस पार्टी ने उन सभी तस्करों को आश्वासन दिया है कि हमारी सरकार आने पर उनको हरियाणा में खुली छूट होगी? त्रिवेदी ने कहा कि इन सभी सवालों को जवाब कांग्रेस पार्टी, इनकी हरियाणा इकाई और हुड्डा परिवार को देना चाहिए कि आखिर आरोपी के साथ आपके विधायक दीपेंद्र हुड्डा के साथ तस्वीरें क्यों हैं आखिर क्यों उसके फोन में हुड्डा का नंबर था।
क्या है पूरा मामला
हरियाणा विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच दिल्ली पुलिस ने बुधवार को ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इसमें 500 किलो से अधिक कोकीन और 39 किलोग्राम के लगभग गांजा जब्त किया था। बाजार में इसकी अनुमानित कीमत करीब 5600 करोड़ के आसपास आंकी गई। इस पूरे नशे के सामान के साथ पकड़ा गया मुख्य आरोपी तुषार गोयल के बारे में खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि वह कांग्रेस के आरटीआई सेल का प्रमुख था। जांच के दौरान उसके कांग्रेस के कई नेताओं के साथ फोटो मिले और उसके फोन में नेताओं के नंबर भी मिले।
[ad_2]