द ग्रेट इंडियन कपिल शो में औरत बनने पर कीकू शारदा बोले- किसी भी हद तक जा सकता हूं

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में औरत बनने पर कीकू शारदा बोले- किसी भी हद तक जा सकता हूं


कपिल शर्मा के पुराने और अब द ग्रेट इंडियन कपिल शो में कीकू शारदा कई बार महिला बनकर आते हैं। अब शो के दूसरे सीजन के पहले एपिसोड में आलिया भट्ट आई थीं और इस दौरान कीकू एक्ट्रेस की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के गंगू किरदार में आए थे। अब हाल ही में कीकू ने बताया कि क्या उन्हें कपिल के शो में औरत बनने में दिक्कत होती है? तो जानें एक्टर ने क्या कहा।

किसी भी हद तक जाऊंगा

कीकू ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ‘मुझे औरत बनने में दिक्कत नहीं होती है। मैं एक्टर हूं और जो भी मुझे किरदार मिलेगा वो मैं करूंगा। जब तक मैं इसे एंटरटेन कर रहा है सब सही है। जब भी मैं महिला का किरदार निभाता हूं मैं कोशिश करता हूं कि वो क्यूट जोन तक ही रहे। अगर दर्शकों को यह पसंद नहीं आता तो मैं नहीं करता। लेकिन सबको पसंद आया है। मैं अपने क्राफ्ट के लिए किसी भी हद तक जा सकता हूं।’

कपिल के साथ काम करने पर बोले

कीकू ने कपिल शर्मा के साथ अपने असोशिएशन पर कहा, ‘कपिल काफी अलग ही हाई होता है। 11 साल हो गए हैं जबसे मैं शो में काम कर रहा हूं, लेकिन कपिल के साथ काम करके मुझे सीखने में मदद मिलती है। आज मैं जो हूं वो बनने में इस शो ने मेरी मदद की है।’

द ग्रेट इंडियन कपिल शो

बता दें कि इस शो में कपिल और कीकू के अलावा सुनील ग्रोवर, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी हैं। शनिवार को दूसरे सीजन का पहला एपिसोड आया था जिसमें आलिया के साथ वेदांग रैना और करण जौहर आए थे। तीनों अपनी फिल्म जिगरा के प्रमोशन के लिए आए थे। अब दूसरे एपिसोड में देवरा की टीम आएगी जिसमें सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर शामिल होंगे।