कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर इन दिनों ‘द ग्रेट इंडियन कपिल 2’ में एक बर फिर से अपनी कॉमेडी से चार चांद लगा रहे हैं। शो में सुनील इस बार डफली के किरदार में नजर आ रहे हैं। सुनली को देखकर उनके पुराने किरदार यानी गुत्थी की यादें ताजा हो गईं। हाल ही में जब शो में आलिया भट्ट बतौर गेस्ट पहुंची थी। इस दौरान ने आलिया से रणबीर कपूर के जीवन में एक लड़की होने की बात कही, जिसे सुनकर एक्ट्रेस का फनी फेस एक्सप्रेशन देखने लायक था। इसके बाद सुनील ने उन्हें अपना और रणबीर का पुराना वीडियो क्लिप दिखाया, जिसमें वो एक्टर संग गुत्थी बनकर रोमांस करते नजर आए थे। ये देखकर आलिया खूब हंसती हैं। इसी बीच अब सुनील ने बताया कि रणबीर संग उनकी ऐसी केमिस्ट्री देखकर उनकी पत्नी और फैमिली इस पर कैसे रिएक्ट करती है?
फैमिली को करना पड़ेगा अडजस्ट
सुनील ग्रोवर ने हाल ही में ‘न्यूज18’ को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि आपके और रणबीर कपूर के बीच की केमिस्ट्री पर बीवी-बच्चे कैसे रिएक्ट करते हैं। इस पर एक्टर ने जवाब दिया, ‘वो हकीकत जानते हैं। मैं उस तरह साड़ी नहीं पहनता। वो इससे खुश और ठीक हैं, कोई दिक्कत नहीं। हालांकि, उन्हें थोड़ा एडजस्ट करना पड़ा। शुरू में, मेरे बेटे को थोड़ा अजीब लगा, लेकिन अब उसे इससे कोई परेशानी नहीं है।’
पत्नी से मांगते पुरानी साड़ियां ही उधार लेते हैं
राजीव ठाकुर, जो इंटरव्यू का हिस्सा भी थे वो भी सुनील को चिढ़ाने से खुद को नहीं रोक पाए। राजीव ने सुनील से मजाक में सुनील से पूछा कि क्या उनकी पत्नी कभी उनसे सवाल करती हैं जब उन्हें अपनी साड़ियां नहीं मिलतीं। इस पर सुनील ने मजाक में कहा कि वो सिर्फ पत्नी की पुरानी साड़ियां ही उधार लेते हैं।