[ad_1]
फिल्म स्टार संजय दत्त ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में काम किया। उन्होंने कभी हीरो बनकर दर्शकों के दिलों पर राज किया तो कभी खलनायक बन लोगों को डराया। अपने हर किरदार से संजय दत्त ने अपने फैंस को अपना दीवाना बना लिया। आज हम आपको संजय दत्त की एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसमे संजय दत्त की शादी का सीन शूट होना था। इस सीन के लिए डायरेक्टर ने कोई सेट नहीं लगवाया था, बल्कि सेट एक असल शादी में सीन को शूट किया था। संजय की यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में संजय के साथ उनके पिता भी नजर आए थे।
क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम?
क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं फिल्म का नाम। इस फिल्म का नाम मुन्नाभाई एमबीबीएस था। फिल्म में संजय दत्त के साथ उनके पिता सुनील दत्त भी नजर आए थे। इसी फिल्म में संजय दत्त की शादी का एक सीन शूट होना था। फिल्म का बजट कम था। इसलिए डायरेक्टर ने शादी का सीन किसी सेट पर नहीं बल्कि एक असल शादी में शूट किया था।
बजट की थी कमी
मीडिया में उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, फिल्म में मुन्ना यानी संजय दत्त की शादी के लिए डायरेक्टर राजकुमार हिरानी प्रॉपर सेट और गेटअप चाहते थे, लेकिन उस वक्त डायरेक्टर के पास बजट की कमी थी। उन्होंने तब इस सीन को असल शादी में शूट करने का फैसला लिया। जहां फिल्म की शूटिंग हो रही थी, वहां से कुछ दूरी पर एक मैरिज हॉल था। राजकुमार हिरानी ने अपने एक अस्सिटेंट को मैरिज हॉल में भेजा और उनसे 10 मिनट के लिए स्टेज मांगने को कहा। हॉल वाला मान गया। उस वक्त वहां एक शादी चल रही थी। उसने कहा कि शादी 10 बजे तक खत्म हो जाएगी। इसके बाद, वो उन्हें कॉल कर देंगे तब वो आकर सीन शूट कर सकते हैं।
जब हॉल से नहीं आया कोई फोन
संजय और ग्रेसी की शादी वाले सीन के लिए कपड़े किराए पर मंगवाए गए थे। इसके बाद, रात के साढ़े दस बजे तक सब लोग हॉल के खाली होने का इंतजार करने लगे। लेकिन हॉल से कोई फोन नहीं आया। इसके बाद, फिल्म की टीम की तरफ से मैरिज हॉल में फोन किया गया। पता चला कि अभी असली शादी वाले लोग वहीं हैं। इसके बाद, करीब 11 बजे हॉल की तरफ से फिल्म की टीम को कॉल गया। उनसे कहा गया कि वो आकर सीन शूट कर सकते हैं।
संजय दत्त को देख हैरान रह गया था असली कपल
राजकुमार हिरानी ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में बताया था कि जब संजय दत्त और ग्रेसी स्टेज पर चढ़ रहे थे तब असली वाला कपल स्टेज से उतर रहा था। संजय दत्त को वहां देखकर असली कपल भी हैरान रह गया था। इसके बाद, उसी स्टेज पर संजय दत्त और ग्रेसी की तस्वीरें खींची गईं जो बाद में फिल्म में इस्तेमाल की गईं।
[ad_2]