महंगाई और आर्थिक तंगी से जूझते पाकिस्तान के लोगों के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। पाकिस्तान की सरकार ने बिजली सब्सिडी को लेकर बड़ा फैसला किया है जिससे लाखों लोग प्रभावित होंगे। एआरवाई न्यूज़ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने हर महीने 200 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने वाले लोगों के लिए बिजली सब्सिडी वापस लेने का फैसला किया है। सरकारी सब्सिडी खत्म होने के बाद अक्टूबर से उपभोक्ताओं को 9 रुपये से लेकर 29 रुपये प्रति यूनिट तक का शुल्क चुकाना पड़ेगा।
जहां 50 यूनिट तक की खपत करने वाले ग्राहकों से 9.39 रुपये प्रति यूनिट का शुल्क लिया जाएगा, वहीं 51-100 यूनिट तक का उपयोग करने वालों को 13.64 रुपये प्रति यूनिट का भुगतान करना होगा। 101-200 यूनिट का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को सबसे ज्यादा कीमत चुकानी होगी और उन्हें 29.21 रुपये प्रति यूनिट खर्च करने होंगे।
देश की बिजली इकाई, NEPRA ने बिल भुगतान में देरी के लिए एक नई सरचार्ज पॉलिसी भी शुरू की है। रिपोर्ट के मुताबिक दी गई तारीख के तीन दिनों के अंदर भुगतान किए गए बिलों पर 5 प्रतिशत सरचार्ज लागू होगा जबकि इस समय सीमा के बाद भुगतान करने पर 10 प्रतिशत सरचार्ज लिया जाएगा।
पाकिस्तान के लोगों को लगातार बिजली की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी का सामना करना पड़ रहा है। अगस्त में देश में बिजली की कीमतें 14वीं बार बढ़ा दी गई थी जिससे लोगों पर बोझ और बढ़ गया है। मार्च 2024 में कीमतों में एकसाथ 7.06 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी कर दी गई थी।