Archive पुलिस की रेड से डरकर तीसरी मंजिल से कूदने वाले युवक की मौत, महादेव सट्टा पैनल का करता था संचालन July 6, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter छत्तीसगढ़ के भिलाई का रहने वाले युवक की हैदराबाद में इलाज के दौरान मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक महादेव सट्टा पैनल के संचालन के दौरान पुलिस रेड से बचने के लिए तीसरी मंजिल से लगाया था छंलाग।