ऐप पर पढ़ें
पेरिस ओलंपिक जाने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने शनिवार को स्पेन ग्रां प्री में महिलाओं के 50 किलोवर्ग का स्वर्ण पदक जीता। दो बार की विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता विनेश ने फाइनल में मारिया तियुमेरेकोवा को 10-5 से हराकर पहला स्थान हासिल किया। पूर्व में रूस की खिलाड़ी रही मारिया अब तटस्थ खिलाड़ी के तौर पर खेलती है।
विम्बलडन सेंटर कोर्ट पर सचिन तेंदुलकर का जोरदार स्वागत, जो रूट और बेन स्टोक्स भी आए नजर
बुधवार को ऐन मौके पर शेंगेन वीजा पाने वाली विनेश ने तीन मुकाबले जीतकर फाइनल में जगह बनाई। विनेश ने पहले क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को 12-4 से हराया। इसके बाद कनाडा की मेडिसन पार्क्स को चित किया और सेमीफाइनल में कनाडा की ही कैटी डचाक को 9-4 से मात दी।
Euro Cup 2024: मेजबान जर्मनी हुआ बाहर, माइकल मेरिनो के गोल ने स्पेन को सेमीफाइनल में पहुंचाया
स्पेन में खिताब जीतने से विनेश की पेरिस ओलंपिक की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन इससे उन्हें खेलों से पहले बहुत जरूरी हौसला मिलेगा। स्पेन में प्रशिक्षण-सह-प्रतियोगिता के बाद विनेश 20 दिवसीय शिविर के लिए फ्रांस जाएंगी।
पेरिस ओलंपिक खेलों में उनका पहला मुकाबला ठीक एक महीने बाद, 6 अगस्त को होने वाला है।