प्रमोटर ने इंडिगो में बेच दिए 2 करोड़ शेयर, ₹9549 करोड़ की डील, क्रैश हुआ भाव

प्रमोटर ने इंडिगो में बेच दिए 2 करोड़ शेयर, ₹9549 करोड़ की डील, क्रैश हुआ भाव

[ad_1]

प्राइवेट सेक्टर की लीडिंग एयरलाइन कंपनी इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन में एक बड़ी डील हुई है। दरअसल, कंपनी के प्रमोटर राकेश गंगवाल के पारिवारिक ट्रस्ट ने गुरुवार को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए एयरलाइन में 5.24 प्रतिशत हिस्सेदारी 9,549 करोड़ रुपये में बेच दी है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि राकेश गंगवाल के चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट ने इंडिगो के 2.02 करोड़ से अधिक शेयर बेचे। यह 5.24 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। बता दें कि शेयरों को तीन किस्तों में बेचा गया, जिसमें प्रति शेयर कीमत 4,714.95 रुपये और 4,715.89 रुपये के बीच थी। इससे ज्वाइंट ट्रांजैक्शन का प्राइस 9,548.95 करोड़ रुपये रहा। 

साल 2019 में थी कितनी हिस्सेदारी

बता दें कि एयरलाइन कंपनी में गंगवाल समर्थित प्रमोटर समूह की हिस्सेदारी 2019 में 36.7 प्रतिशत से घटकर जून 2024 तक 19.38 प्रतिशत हो गई है। इसमें डेलावेयर की शोभा गंगवाल और जेपी मॉर्गन ट्रस्ट कंपनी के साथ चिंकरपू फैमिली ट्रस्ट की 13.49 प्रतिशत हिस्सेदारी भी शामिल है। ट्रस्टी के रूप में राकेश गंगवाल की 5.89 प्रतिशत व्यक्तिगत हिस्सेदारी है। अगस्त 2023 में राकेश गंगवाल की पत्नी शोभा गंगवाल ने इंटरग्लोब एविएशन में अपनी लगभग 3 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,801.8 करोड़ रुपये में बेच दी।

शेयर में गिरावट

इस बीच, इंडिगो के शेयर में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखी गई। सप्ताह के चौथे दिन यह शेयर 4758.95 रुपये पर बंद हुआ। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर में 2.06% की गिरावट दर्ज की गई। ट्रेडिंग के दौरान यह शेयर गिरकर 4714.90 रुपये पर आ गया।

कैसे रहे तिमाही नतीजे

चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में इंडिगो का नेट प्रॉफिट करीब 12 प्रतिशत घटकर 2,728.8 करोड़ रुपये रहा। इंडिगो का एक साल पहले इसी अवधि में नेट प्रॉफिट 3090 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कुल आय 18.09 प्रतिशत बढ़कर 20,248.9 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 17,160.9 करोड़ रुपये थी।

[ad_2]