बिजली कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर छह लाख मांगे

बिजली कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर छह लाख मांगे

[ad_1]

बिजली कंपनी के एक कर्मचारी को एक महिला सहित तीन आरोपितों ने हनीट्रेप में फंसाने का प्रयास किया। आरोपितों ने कर्मचारी का अर्धनग्‍न वीडियो भी बनाया और वायरल करने की धमकी देकर छह लाख रुपए मांगे। साथ ही 20 लाख रुपए ट्रांसफर भी करा लिए। लेकिन कर्मचारी ने आरोपितों के खिलाफ शिकायत कर उन्‍हें पकडवा दिया।

बिजली कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी को हनीट्रैप में फंसाकर महिला और उसके तीन साथियों ने छह लाख रुपये की मांग की। अर्द्धनग्न अवस्था में उसका वीडियो बनाया। फिर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर डालने और दुष्कर्म का झूठा केस लगाने की धमकी देकर रुपये मांगे। 20 हजार रुपये आनलाइन ट्रांसफर भी करवा लिए।

जब बिजली कंपनी के कर्मचारी को लगा कि वह फंस गया है तो उसने अपने भाई को पूरी घटना बताई। उसने और उसके भाई ने चार लाख रुपये देने के बहाने इन्हें बुलाया और एक आरोपित को पकड़ लिया। आरोपित को भितरवार पुलिस के सुपुर्द कर दिया। अभी इस मामले में एफआइआर दर्ज नहीं हुई है।

भितरवार निवासी मनोज यादव बिजली कंपनी में काम करता है। मनोज के मोबाइल पर अंजान नंबर से एक युवती का फोन आया। युवती ने उससे अश्लील बात करना शुरू कर दी। फिर मनोज को युवती ने मिलने के बहाने बुलाया और उसे डबरा क्षेत्र में स्थित बल्ला का डेरा में एक कमरे में ले गई। यहां जैसे ही मनोज ने कपड़े उतारे तो तीन युवक वहां आ गए और आते ही तीनों ने उसकी मारपीट कर दी। फिर वीडियो बनाया और कहा कि उसने युवती से दुष्कर्म किया है।

यह वीडियो बहुप्रसारित होगा और दुष्कर्म की एफआइआर दर्ज की जाएगी। इस पर वह घबरा गया। उसे वहां से निकलने ही तब दिया, जब 20 हजार रुपये ले लिए। साथ ही केस दर्ज न कराने के एवज में छह लाख रुपये मांगे। जब वह छह लाख रुपये नहीं दे सका तो चार लाख तक बात आ गई। परेशान होकर मनोज ने अपने भाई से बात की और भाई के साथ मिलकर इस गैंग को पकड़ने की योजना बनाई। चार लाख रुपये देने के बहाने भितरवार क्षेत्र में बुलाया। जैसे ही यह लोग आए तो मनोज व उसके भाई ने एक युवक को पकड़ लिया और भितरवार थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

naidunia_image

कंपू में बुजुर्ग को फंसाया था, मोबाइल में वीडियाे भी मिला

इस मामले में जिन आरोपितों के नाम सामने आए हैं। इन लोगों ने इसी तरह कंपू क्षेत्र में भी वारदात की थी। कंपू क्षेत्र में पनिहार निवासी बुजुर्ग को बुलाकर हनीट्रैप में फंसाकर रुपयों की मांग की थी। इस मामले में इन पर एफआइआर हुई थी और इन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद फिर यही काम शुरू कर दिया। एक मोबाइल में बुजुर्ग सहित अन्य लोगों के वीडियो भी मिले हैं।

[ad_2]