बेटी आराध्या संग धीरेंद्र शास्त्री से मिलीं ऐश्वर्या राय, जानें वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई?

बेटी आराध्या संग धीरेंद्र शास्त्री से मिलीं ऐश्वर्या राय, जानें वायरल वीडियो में कितनी सच्चाई?


ऐप पर पढ़ें

इन दिनों बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने चमत्कारों को लेकर सुर्खियों में हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में नेता, राजनेता, समते बड़े-बड़े नामी लोग पहुंच रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो है, इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्य राय अपनी बेटी आराध्या के साथ बागेश्वर धाम पहुंची हैं।  सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  हालांकि फैक्ट चेक में ये वीडियो फेक निकला है।   

दरअसल, चार दिन पहले अक्कू सिंह आकाश नाम के यूजर ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उसने लिखा कि ऐश्वर्या राय पहुंची बागेश्वर धाम’। इसके बाद से कई सोशल मीडिया यूजर ने ऐश्वर्य राय के बागेश्वर धाम जाने की बात को शेयर किया। इसमें उसने लिखा था कि ऐश्वर्या राय ने लिया बागेश्वर धाम का आशीर्वाद…जय बालाजी महाराज।’ इस वीडियो में ऐश्वर्या अपनी बेटी के साथ सफेद कपड़ों में नजर आ रही हैं। वहीं कुछ लोग ये यह भी दावा कर रहे हैं कि ऐश्वर्या राय धीरेंद्र शास्त्री से अपने भविष्य का पर्चा निकलवा रही हैं।  

बता दें कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के यहां अक्सर सेलिब्रिटीज के पहुंचने की खबर चर्चा में रहती हैं। वहीं, जब धीरेंद्र शास्त्री से ऐश्वर्या राय के मिलने वाले वायरल वीडियो की जब जांच की गई तो पता चला कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री और ऐश्वर्या राय के दो अलग-अलग वीडियो जोड़कर बनाए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या राय का यह वीडियो 2019 का है। जब वह राय अपने बेटी आराध्या बच्चे के साथ दुर्गा पंडाल में पहुंची थी।  उसी वीडियो के कुछ हिस्से को लेकर यह फर्जी वीडियो बनाया गया है।  


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here