‘बेटे तुम भाग जाओ, ड्राइवर पर डाल देंगे जिम्मेदारी’, BMW हादसे के बाद शिवसेना नेता ने क्या कहा

‘बेटे तुम भाग जाओ, ड्राइवर पर डाल देंगे जिम्मेदारी’, BMW हादसे के बाद शिवसेना नेता ने क्या कहा



पुलिस ने अदालत में कहा कि राजेश ने अपने ड्राइवर राजऋषि बिदावत को घटना की जिम्मेदारी लेने को कहा, जो हादसे के समय कार में था। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल है।