Sports भारतीय हॉकी टीम को ये आदत छोड़नी होगी नहीं तो…पेरिस ओलंपिक से पहले पूर्व कप्तान ने चेताया July 2, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter पूर्व कप्तान वीरेन रस्किन्हा ने पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम को चेताया है। रस्किन्हा का कहना है कि भारत को ओलंपिक में पेनल्टी कॉर्नर गंवाने से बचना होगा नहीं तो खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।