भारत में रहना है तो ‘राम-कृष्ण’ की जय कहना होगा: MP के CM मोहन यादव

भारत में रहना है तो ‘राम-कृष्ण’ की जय कहना होगा: MP के CM मोहन यादव

[ad_1]

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि भारत में रहने वालों को राम-कृष्ण की जय कहना होगा। उन्होंने रहीम और रसखान का जिक्र करते हुए कहा कि इसलिए याद किया जाता है क्योंकि वह खुद को इस मिट्टी से जोड़कर चले। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा कि यहां का खाएं और कहीं और का बजाएं।

मोहन यादव ने सोमवार को अशोकनगर जिले के चंदेरी में जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित ‘श्रीकृष्ण पर्व’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘रहीम-रसखान अपने को यहां की मिट्टी में जोड़कर चले। सदियों से हम उनका स्मरण करते हैं। जो यहां का खाता है और कहीं और का बजाता है यह नहीं चलेगा। भारत में रहना होगा तो राम-कृष्ण की जय कहना होगा।’

[ad_2]