[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
मुंबई में चर्चा के बाद विपक्षी INDIA अलायंस में अगली बैठक को लेकर मंथन चल रहा है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि INDIA अलायंस की अगली बैठक चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के भोपाल में हो सकती है। लेकिन, इस बार फॉर्मेट में थोड़ा चेंज हो सकता है। सूत्रों की मानें तो विभिन्न विपक्षी दलों के नेता अपनी पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली के साथ भोपाल में नजर आ सकते हैं।
पीटीआई के मुताबिक, सूत्रों ने सोमवार को बताया कि इंडिया ब्लॉक की अगली बैठक विभिन्न विपक्षी दलों के नेताओं की पहली संयुक्त सार्वजनिक रैली के साथ चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के भोपाल में हो सकती है। अगली बैठक आयोजित करने के विकल्प पर मुंबई में विपक्षी दलों की हाल ही में संपन्न बैठक में चर्चा की गई थी। सभी दलों के बीच भोपाल में बैठक आयोजित करने को लेकर व्यापक सहमति थी। हालांकि बैठक को लेकर कोई तारीख तय नहीं की गई थी।
सूत्रों की मानें तो भोपाल में संभावित बैठक के तौर-तरीकों पर ज्यादा विमर्श नहीं हुआ था। सूत्रों ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक अक्टूबर की शुरुआत में हो सकती है। हालांकि विपक्षी नेताओं ने दिल्ली को भी एक विकल्प के तौर पर माना था। तारीख की कोई पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि विपक्षी नेता भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए से मुकाबला करने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे हैं।
[ad_2]