Archive मध्य प्रदेश के आगर में बड़ी मात्रा में गोवंश की हड्डियां और मांस बरामद, तोड़फोड़ बवाल और चक्काजाम April 22, 2024 FacebookWhatsAppEmailTwitter मध्य प्रदेश के आगर में बड़ी मात्रा में गोवंश की हड्डियां, मांस और कच्ची शराब भरकर जा रहे आयशर वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जैसे ही सूचना फैली कि एक वाहन से गोवंश का मांस बरामद हुआ है लोग भड़क गए।