[ad_1]
मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है। बीते 24 घंटे के दौरान भोपाल, रायसेन और टीकमगढ़ में भारी बारिश दर्ज की गई है। इसकी वजह से मध्य प्रदेश में नदी नाले उफान पर बह रहे हैं। आलम यह कि सूबे के लगभग सभी प्रमुख बांधों के गेट खोल दिए गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि 26 अगस्त को भी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश जारी रहेगी। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 26 अगस्त को पश्चिमी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जोरदार बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश में 29 अगस्त तक जोरदार बारिश का दौर जारी रहेगा। पश्चिमी मध्य प्रदेश में 27 से 29 अगस्त के दौरान जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में 25 से 29 अगस्त के दौरान जोरदार बारिश का यलो अलर्ट है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलने की बात कही गई है।
मौसम विभाग ने अगले 14 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम जिलों में भारी से ज्यादा भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर सिहोर, खरगौन, इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, हरदा, खंडवा, शाजापुर, आगर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, डिंडोरी, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
सूबे में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव है। भदभदा, कलियासोत और कोलार बांध के गेट खोले गए हैं। रायसेन जिले में नदी नाले उफान पर हैं। वहीं विदिशा में हालाली डेम के सभी पांच गेट एक-एक मीटर ऊंचाई तक खोल दिए गए हैं। जबलपुर के बरगी बांध के नौ गेट खोले गए हैं। टीकमगढ़ में भी नदी नाले उफान पर हैं। नर्मदापुरम, बुरहानपुर, ग्वालियर, दितया, भिंड, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरया, कटनी, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, निवाड़ी, मैहर, पांढुणा जिलों में भी यलो अलर्ट जारी किया गया है।
[ad_2]