यह थीं रूस की सबसे सुंदर बाइकर तात्याना ओजोलीना, सड़क हादसे में हो गई मौत

यह थीं रूस की सबसे सुंदर बाइकर तात्याना ओजोलीना, सड़क हादसे में हो गई मौत

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

‘रूस की सबसे सुंदर बाइकर’ कही जाने वाली 38 वर्षीय तात्याना ओजोलीना की मौत हो गई है। तुर्किये में एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। इस हादसे में एक साथी बाइकर को भी गंभीर चोटें आईं हैं। मोटर व्लॉगिंग के लिए मशहूर ओजोलिना के सोशल मीडिया पर 20 लाख से ज्यादा फॉलोअर थे। वह बाइकिंग से जुड़े कई वीडियोज Instagram पर भी पोस्ट करती रहती थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के वक्त ओजोलिना अपनी लाल रंग की BMW S1000RR 2015 पर सवार थीं। यात्रा के दौरान ही उनकी गाड़ी ट्रक से टकरा गई थी। घटना के समय वह मुगला से बोडरुम की के बीच यात्रा कर रही थीं। खबर है कि मिलास के बीच नियंत्रण खोने के चलते उनकी बाइक की ट्रक से भिड़ंत हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

सोशल मीडिया पर ओजोलीना MotoTanya के नाम से मशहूर थीं। इंस्टाग्राम पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 10 लाख और YouTube पर 20 लाख से ज्यादा है। अपनी अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने फॉलोअर्स को बताया था कि उन्हें यूरोप में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गई। घटना के समय उनके साथ तुर्किये के बाइकल ओनर ओबुट भी साथ थे, जिन्हें चोटें आई हैं और अस्पताल में हैं। तीसरे बाइकर के सुरक्षित होने की खबर है।

आखिरी पोस्ट में ओजोलिना ने लिखा था, ‘घर से 4 हजार किमी दूर। ग्रीस ने मुझे मिस किया, लेकिन मेरी मोटरसाइकिल को नहीं। मैं ग्रीस में पैदल थी। मैंने एक मैग्नेट खरीदी और तुर्की में वापस कर दी। मुझे दुख था कि मैं यूरोप में वाहन नहीं चला सकी, लेकिन बहुत ज्यादा दुख नहीं था क्योंकि मुझे पता था कि ऐसी स्थिति बन सकती है…। ऐसे में मैं आगे बढ़ी’।

[ad_2]