यात्रीगण ध्यान दें! इस वंदे भारत के टाइम टेबल में हुआ है बदलाव, यहां चेक कर लें पूरी डिटेल

यात्रीगण ध्यान दें! इस वंदे भारत के टाइम टेबल में हुआ है बदलाव, यहां चेक कर लें पूरी डिटेल


देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत को लेकर यात्री अक्सर उत्साहित रहते हैं। हाल ही में रेलवे ने कई नई वंदे भारत की सौगात लोगों को दी। इस कड़ी में पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस भी चलाई गई। इस ट्रेन का उद्घाटन पीएम मोदी द्वारा 16 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर किया गया। बताया जा रहा है कि इस ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। यह वंदे भारत एक्सप्रेस हुबली और पुणे के बीच यानी महाराष्ट्र और कर्नाटक को जोड़ती है और इसका प्रबंधन दक्षिण पश्चिमी रेलवे जोन द्वारा किया जाता है। दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने इस ट्रेन के बेलगावी और धारवाड़ जैसे स्टेशनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है।

पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20669, हुबली से सुबह 05:00 बजे रवाना होकर 13:30 बजे पुणे पहुंचती है। वापसी यात्रा में यह ट्रेन संख्या 20670 पुणे से 14:15 बजे रवाना होती है और 22:45 बजे हुबली जंक्शन पहुंचती है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, क्षेत्रीय रेलवे ने 3 अक्टूबर, 2024 से विशेष रूप से बेलगावी और धारवाड़ स्टेशनों पर इस सेवा के लिए समय में संशोधन की घोषणा की है। दक्षिण-पश्चिम रेलवे ने बताया कि यह ट्रेन अब बेलगावी में 8:15/8:20 बजे और धारवाड़ में 10:13/10:15 बजे पहुंचेगी/प्रस्थान करेगी, जबकि पहले ये समय 8:35/8:40 बजे और 10:20/10:22 बजे थे।

यह वंदे भारत एक्सप्रेस 558 किलोमीटर की दूरी केवल 8 घंटे और 30 मिनट में तय करती है, जो इस रूट पर सबसे तेज ट्रेन है। इसकी तुलना में यूबीएल-डीआर एक्सप्रेस और एसजीएनआर हमसफर एक्सप्रेस क्रमशः 11 घंटे 20 मिनट और 11 घंटे 45 मिनट लेती हैं।

किन स्टेशनों पर रुकती है पुणे-हुबली वंदे भारत

पुणे-हुबली वंदे भारत एक्सप्रेस धारवाड़, बेलगावी, मिराज जंक्शन, सांगली और सतारा जैसे पांच स्टेशनों पर रुकती है। ट्रेन धारवाड़ और सांगली में 2 मिनट, सतारा में 3 मिनट और बेलगावी और मिराज जंक्शन दोनों पर 5 मिनट रुकती है। इस ट्रेन में 8 कोच हैं, जिसमें एग्जीक्यूटिव कोच और एसी चेयर कार जैसे दो सीटिंग विकल्प उपलब्ध हैं। ट्रेन नंबर 20669 सप्ताह में तीन बार (बुधवार, शुक्रवार और रविवार) चलती है, जबकि ट्रेन नंबर 20670 सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलती है।

कितना है पुणे-हुबली वंदे भारत का किराया

हुबली जंक्शन से पुणे तक यात्रा करने के लिए एसी चेयर कार का किराया 1,530 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,780 रुपये है। वहीं, पुणे से हुबली तक की यात्रा के लिए एसी चेयर कार का किराया 1,475 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2,730 रुपये है।